PATNA: पिछले एक साल से विधानसभा के अंदर सरकार को सही तरीके से घेर पाने में विफल रही बीजेपी ने सदन में अपने विधायक दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के पर कतर दिये हैं. विधानसभा के अंदर बीजेपी के विधायक सिर्फ विजय कुमार सिन्हा के कहने पर नहीं चलेंगे. बार-बार वाकआउट कर सरकार को खुला छोड़ देने के बजाय अब भाजपा सदन में मौजूद रहकर नीतीश-तेजस्वी को घेरेगी. वाक आउट का रिकार्ड बना रहे विजय सिन्हा के कहने पर विधायक सदन से बाहर नहीं जायेंगे.
विजय सिन्हा की हरकतों से विधायक नाराज
दरअसल बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनाये गये विजय कुमार सिन्हा के फैसलों से भाजपा विधायकों में ही भारी नाराजगी है. आज भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के कई सीनियर विधायकों ने विजय़ सिन्हा के कारनामों की फेहरिस्त सामने रख दी. पार्टी विधायकों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रश्न काल के दौरान हंगामा कर सदन से वाक आउट कर जाते हैं. इससे सरकार को घेरने का मौका नहीं मिलता. नेता प्रतिपक्ष सदन से वाक आउट करने के बाद कई दफे तुरंत सदन में वापस लौट आते हैं. इससे पार्टी का मजाक उड़ रहा है.
भाजपा सूत्रों ने बताया कि विधायक दल की बैठक में कई सीनियर विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के फैसलों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी संख्या में विधायक हैं लेकिन हम सरकार को घेर नहीं पा रहे हैं. बार-बार सदन से वाकआउट हो रहा है. इससे सरकार को खुला मैदान मिल जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष के पर कतरे गये
सीनियर विधायकों की शिकायतों के बाद बीजेपी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर नये दिशा निर्दश जारी कर दिये हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि अब किसी सूरत में प्रश्नकाल को बाधित नहीं किया जायेगा. प्रश्नकाल में ऐसे कई सवाल आते हैं, जिससे सरकार फंसती है. भाजपा के सीनियर विधायक ऐसे सवालों पर सरकार को घेरेंगे. अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो वाकआउट जैसे फैसले भी पार्टी के सीनियर विधायकों से बात कर लिए जायेंगे.
जातीय जनगणना पर खास तैयारी
भाजपा विधायक दल की बैठक में जातीय जनगणना को लेकर भी खास तैयारी की गयी है. दरअसल सरकार ने ये एलान कर रखा है कि वह सदन के शीतकालीन सत्र में जातीय जनगणना की विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी. बीजेपी नेतृत्व ने आज ये निर्देश दिया कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर सदन में भाजपा विधायक सरकार को आक्रामक तरीके से घेरेंगे. बीजेपी के 4 चुनिंदा विधायकों को बहस में बोलने का मौका मिलेगा.
भाजपा ने तय किया है कि जातीय जनगणना पर बहस में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, रामप्रीत पासवान, प्रेम कुमार और नन्द किशोर यादव बीजेपी की तरफ से सरकार को घेरेंगे. भाजपा ने सवर्ण, दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा नेताओं के जरिए घेरेबंदी की रणनीति बनायी है.