विधानसभा में नीतीश बोले-मैं छोड़ेगा नहीं: शराबियों को पकड़ने के लिए अब प्लेन भी उड़वायेंगे, ड्रोन-हेलीकॉप्टर सब से पकड़वायेंगे

विधानसभा में नीतीश बोले-मैं छोड़ेगा नहीं: शराबियों को पकड़ने के लिए अब प्लेन भी उड़वायेंगे, ड्रोन-हेलीकॉप्टर सब से पकड़वायेंगे

PATNA: सूबे में शराबबंदी को लेकर आज नीतीश कुमार ने फिल्म पुष्पा की तरह डायलॉग दुहराये. विधानसभा में नीतीश ने कहा-हम छोडेंगे नहीं. किसी के मन में इधर-उधर है तो सावधान हो जाइये. हम जब तक हैं तब तक छोड़ेंगे नहीं. ड्रोन, हेलीकॉप्टर उड़ ही रहे हैं अब प्लेन भी उड़वायेंगे लेकिन किसी को छोड़ेंगे नहीं.


विधानसभा में नीतीश का एलान

दरअसल बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के आखिर में नीतीश कुमार बोल रहे थे. अमूमन नीतीश के हर भाषण में शराब का सबसे ज्यादा जिक्र होता है लेकिन आज विधानसभा में भाषण के दौरान उन्होंने सबसे आखिर में शराब की चर्चा की. शराब पर सिर्फ पांच लाइन बोला लेकिन उसमें चार बार दुहराया कि हम छोडेंगे नहीं. नीतीश कुमार बोले....“शराब पकड़ने के लिए अब ड्रोन से छापेमारी करवा रहे हैं. छोड़ेंगे नहीं हमलोग..


 जो भी गड़बड़ करने वाले हैं किसी को नहीं छोड़ेंगे. अब सतर्क रहिये, कहीं ऐसा नहीं कि कुछ इधर-उधर मन में हो. छोड़ेंगे नहीं हम. हम अगर हैं भाई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे. अब ड्रोन से भी शुरू कर दिया है. अब एरियल भी, ड्रोन भी लगा है. प्लेन भी उपाय करवा रहे हैं.“


नीतीश कुमार जब हम छोडे़ंगे नहीं का डॉयलॉग बोल रहे थे तो उनकी नजरें सदन के उपर बनी प्रेस दीर्घा में थी, जहां पत्रकार बैठे. शायद नीतीश ये बताना चाह रहे थे कि उन्होंने हेडलाइन्स दे दिया है. 


इससे पहले नीतीश ने कहा कि उनकी समाज सुधार यात्रा से क्रांति हो रही है. लोग बड़े पैमाने पर जागरूक हो गये हैं. शराब के खिलाफ माहौल बन गया है. बाल विवाह से लेकर दहेज के खिलाफ लोगों में जागरूकता आयी है. नीतीश ने कहा कि सदन में शराबबंदी का समर्थन करने वाले कुछ लोग इधर-उधर बोल रहे हैं लेकिन उन्हें ये समझ लेना चाहिये कि हम छोड़ेंगे नहीं.