बिहार: राजधानी में अपराधी हुए बेखौफ, पुलिस मुख्यालय के सामने इंजिनियर को मारी गोली

बिहार: राजधानी में अपराधी हुए बेखौफ, पुलिस मुख्यालय के सामने इंजिनियर को मारी गोली

PATNA : गाँधी मैदान से कुछ दूर ही पुलिस लाइन पुलिस लाइन के करीब 150 मीटर दूर अपरधियों ने सिविल इंजिनियर अमरजीत वर्मा पर अत्याधुनिक पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में अमरजीत के सीने में दो गलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस समय यह वारदात हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे.  


यह घटना मंगलवार की रात करीब 8.20 बजे अपराधियों ने इ-रिक्शा चालक अमरजीत वर्मा जिसकी उम्र  35 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में गोली की आवाज़ सुन कर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया है. 


पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार अमरजीत मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं.  फिलहाल पटना के कुर्जी में मगध कॉलोनी में अपने परिवार के साथ कई साल से रह रहे थे. अमरजीत सिविल इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर चुका है. नौकरी नहीं लगने के कारण ई-रिक्शा चला रहा था. 


सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस लाइन में रेंज आइजी, एसएसपी, सिटी एसपी व टाउन डीएसपी का कार्यालय है. लेकिन इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.  घायल अमरजीत की स्थिति खराब थी और काफी खून निकल गया था. चिकित्सक इलाज में लगे थे. घटना की जानकारी मिलने पर इ-रिक्शा चालक की पत्नी अनु देवी भी PMCH पहुंच गयी थी. टाउन डीएसपी ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है. पूछताछ के बाद छापेमारी की जा रही है.