1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Dec 2022 02:53:15 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की बुरी नजर है। सरकारी जमीनों को भी बेचने से भूमाफिया पीछे नहीं रहते। मुजफ्फरपुर में डाकघर की करोड़ों की जमीन पर भी इनकी बुरी नजर थी। मोतीपुर बाजार स्थित डाकघर की जमीन की बोली भी लगा दी गयी थी।
5 करोड़ रुपये में इसका सौदा भी तय हो चुका था। भूमाफिया अब्दुल रहीम ने जमीन के खरीदार से मोटी रकम भी थाम लिया था। करीब 26 डिसमिल सरकारी जमीन को भूमाफिया बेचने के फिराक में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की तत्परता से भूमाफिया को डाकघर की जमीन बेचने में सफलता नहीं मिली। जमीन की रजिस्ट्री होते-होते रह गयी।
मामले पर सीओ ने बताया कि यह जमीन डाक विभाग की है। डाक विभाग के नाम से जमाबंदी कायम है। 70 के दशक में पोस्ट ऑफिस में आग लग गयी थी जिसमें कई कागजात जलकर खाक हो गये थे। तब से पोस्ट ऑफिस को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। जमीन खाली देख भूमाफिया इसे बेचने में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की सजगता की वजह से भूमाफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।