कांग्रेस नेता बोले-15 साल में लड़कियां हो जाती है बच्चा पैदा करने लायक, आयोग ने नोटिस भेज मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस नेता बोले-15 साल में लड़कियां हो जाती है बच्चा पैदा करने लायक, आयोग ने नोटिस भेज मांगा स्पष्टीकरण

DESK: कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार कर रहे थे. इस दौरान कहा कि 15 साल में लड़कियां बच्चे पैदा करने लायक हो जाती है. इस बयान पर बखेड़ा हो गया है. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है. 

मांगा जवाब

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पलटवार के चक्कर में फंस गए. अब इनके बयान पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. आयोग ने पूछा है कि इस तरह के बयान देने के पीछे आखिर मंशा क्या है. 

पलटवार के चक्कर में फंसे

कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के विचार का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या शिवराज सिंह चौहान कोई बड़ा डॉक्टर हो गया है. वह 21 साल की उम्र में शादी करने की बात कर रहे हैं. डॉक्टरों की रिपोर्ट है कि 15 साल की लड़कियां बच्ची पैदा करने लायक हो जाती है. 18 साल में तो वह परिपक्व हो जाती है तो फिर 21 साल क्यों किया जा रहा है. इसके पीछे का मकसद क्या है.