KAIMUR: बिहार में शराबंदी कानून को और सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस तत्पर है। यही कारण है कि शराब से संबंधित सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आती नजर आ रही है। शुक्रवार को पटना के राजा बाजार इलाका स्थित एक होटल में शराब पार्टी किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर दस युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वही आज कैमूर में झाड़फूंक के दौरान एक ओझा द्वारा घर वालों से भूत भगाने के नाम शराब मंगवायी गयी थी। इस बात की सूचना गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को दे दी। फिर क्या था शराब की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में मौजूद लोगों को पकड़ लिया हालांकि इस दौरान ओझा पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। घर से पकड़े गये लोगों को पुलिस अपने साथ लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। यह पूरा मामला कैमूर के सोनहन थाना क्षेत्र के कर्मा गांव की बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि भरत बींद की पत्नी का पिछले छह महीने से तबीयत खराब चल रही थी। इलाज कराने के बावजूद उनके हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था। तभी एक व्यक्ति ने सलाह दिया कि दवा के साथ झाड़फूंक भी कराने की सलाह दी। पत्नी की तबीयत और बिगड़ता देख पति भरत बींद परेशान रहने लगा उसने युवक की बात मान ली और झाड़फूंक कराने का फैसला लिया।
जिसके बाद एक ओझा को उसने अपने घर पर बुलाया जिसके बाद ओझा ने पूजा के नाम पर कई सामग्रियां उससे मंगवाई। इसके बाद उसने कहा कि सब सामान तो आ गया है लेकिन दारू नहीं आया है। जब तक दारू नहीं मिलेगा भूत कैसे भागेगा। बिना दारू के भूत भगाना संभव नहीं है। और जब तक भूत नहीं भागेगा उसकी बीवी ठीक नहीं होगी।
ऐसा सुनते ही भरत बींद सात पैकेट शराब भी लेकर घर पर पहुंच गया और उसे ओझा के हवाले किया। लेकिन तभी किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए भरत बींद के घर पर छापेमारी की। इस दौरान ओझा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि घर के अन्य सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें लेकर थाने पहुंची है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।