DESK : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस OTT शो में हिस्सा ले सकती हैं. अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस अक्षरा के बिग बॉस में जाने की खबर से फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. नेहा भसीन ने बिग बॉस के प्रोमो में आकर जहां खुद की मौजूदगी की कंफर्मेशन दी है, वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भी बिग बॉस में हिस्सा लेना तय है. कहा जा रहा है कि यदि अक्षरा बिग बॉस में जाती हैं तो वो बाकी घर वालों को अच्छी टक्कर दे सकती हैं.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह पहले कई विवादों से घिर चुकी हैं. ऐसे में अक्षरा सिंह बिग बॉस में एंटरटेनर भी साबित हो सकती हैं. पहले भी अक्षरा सिंह को बिग बॉस का ऑफर आ चुका है लेकिन अब वह मेंटली तैयार हो चुकी हैं. अब अक्षरा सिंह अपने एक नई स्ट्रैटेजी के साथ एंट्री करने वाली हैं.
अक्षरा सिंह कई भोजपुरी फिल्मों में हिट रही हैं. फिल्मों के साथ-साथ वो अपने सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. इंस्ट्राग्राम पर अक्षरा सिंह के 3.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अक्षरा सिंह फोटो पोस्ट करने के साथ रील्स भी बेहद अच्छा बनाती हैं और आये दिन वह अपने फैंस के लिए वीडियो भी अपलोड करती हैं.
अक्षरा एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने अपना यूट्यूब पर सिंगिंग चैनल भी बना रखा है, जिसे उनके लाखों फैंस फॉलो करते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले बिग बॉस शो में अक्षरा सिंह दर्शकों को कैसे एंटरटेन करती हैं.