भोजपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ARRAH: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। शराब तस्करों के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है।


पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है। 35 लाख के विदेश शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर पुलिस ने कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना फोर लाइन के मनभावन मोड़ के पास गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। शराब की इतनी बड़ी खेप देख पुलिस भी हैरान रह गयी। भोजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।