ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

भोजपुर में दो युवकों को 'तमंचे पर डिस्को' पड़ा भारी, भोजपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Jan 2023 10:43:51 AM IST

भोजपुर में दो युवकों को  'तमंचे पर डिस्को' पड़ा भारी, भोजपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

- फ़ोटो

BHOJPUR : बिहार में अपने आप को दबंग दिखाने का एक अजीब सा प्रचलन शुरू हो चला है।  सबसे बड़ी बात है कि, इस दौरान सबसे अधिक तमंचे पर डिस्को सबसे अधिक देखने को मिलता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के भोजपुर से निकल कर सामने आया है। यहां डांसरों के साथ एक युवक को हथियार को काफी महंगा पड़ गया और अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। 


दरअसल, बिहार के भोजपुर में पुलिस ने दो युवको को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों को अवैध हथियार लेकर डांसरों के साथ ठुमका लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन दोनों को पिस्टल के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में अवैध हथियार लेकर महिला डांसरों के साथ युवक को ठुमका लगाना महंगा पड़ गया। इन दोनों युवकों का डांस वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने इन दोनों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सहार क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी उदय नारायण प्रसाद का पुत्र निर्मल कुमार और उमेश राम का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है। इनके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है।


बताया जा रहा है कि, ये दोनों युवक नए साल के आगमन को लेकर बंधवा गांव स्थित एक कमरे जश्न मनाया मनाया जा रहा था। जहां महिला डांसरों को भी बुलाया गया था। जश्न के दौरान पिस्टल लेकर युवक महिला डांसरों के साथ ठुमका लगाया, जिसके बाद एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर कुर्सी पर आराम से बैठकर एक महिला डांसर को नचा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।


इधर, इस घटना पुलिस अधिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि एक पार्टी के दौरान युवक बंद कमरे में अवैध हथियार और डांसर के साथ नाच-गान कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वीडियो के आधार पर बंधवा गांव में छापेमारी की। इसके बाद अवैध हथियार के साथ निर्मल और बिट्टू को रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम में तरारी थाना प्रभारी विजय प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसे लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।