ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

भोजपुर में दो युवकों को 'तमंचे पर डिस्को' पड़ा भारी, भोजपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Jan 2023 10:43:51 AM IST

भोजपुर में दो युवकों को  'तमंचे पर डिस्को' पड़ा भारी, भोजपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

- फ़ोटो

BHOJPUR : बिहार में अपने आप को दबंग दिखाने का एक अजीब सा प्रचलन शुरू हो चला है।  सबसे बड़ी बात है कि, इस दौरान सबसे अधिक तमंचे पर डिस्को सबसे अधिक देखने को मिलता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के भोजपुर से निकल कर सामने आया है। यहां डांसरों के साथ एक युवक को हथियार को काफी महंगा पड़ गया और अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। 


दरअसल, बिहार के भोजपुर में पुलिस ने दो युवको को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों को अवैध हथियार लेकर डांसरों के साथ ठुमका लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन दोनों को पिस्टल के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में अवैध हथियार लेकर महिला डांसरों के साथ युवक को ठुमका लगाना महंगा पड़ गया। इन दोनों युवकों का डांस वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने इन दोनों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सहार क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी उदय नारायण प्रसाद का पुत्र निर्मल कुमार और उमेश राम का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है। इनके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है।


बताया जा रहा है कि, ये दोनों युवक नए साल के आगमन को लेकर बंधवा गांव स्थित एक कमरे जश्न मनाया मनाया जा रहा था। जहां महिला डांसरों को भी बुलाया गया था। जश्न के दौरान पिस्टल लेकर युवक महिला डांसरों के साथ ठुमका लगाया, जिसके बाद एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर कुर्सी पर आराम से बैठकर एक महिला डांसर को नचा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।


इधर, इस घटना पुलिस अधिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि एक पार्टी के दौरान युवक बंद कमरे में अवैध हथियार और डांसर के साथ नाच-गान कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वीडियो के आधार पर बंधवा गांव में छापेमारी की। इसके बाद अवैध हथियार के साथ निर्मल और बिट्टू को रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम में तरारी थाना प्रभारी विजय प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसे लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।