Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Aug 2021 09:21:51 AM IST
- फ़ोटो
BHOJPUR : बिहार में पहले लोग कोरोना की मार से परेशान थे लेकिन अब बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं. भोजपुर जिले गंगा नदी विकराल रूप ले चुकी है. कई रिहायशी इलाके डूब चुके हैं. इतना ही नहीं केवल भोजपुर जिले में शनिवार को बाढ़ के पानी में 9 लोगों के डूबने की खबर सामने आई जिनमें से अबतक 6 लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है. हालांकि ये घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 9 लोगों के डूबने की खबर से जिले में कोहराम मचा हुआ है.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरां गांव से आई जहां फोर लेन के समीप फैले बाढ़ के पानी में दो किशोर अपनी बाइक को धो रहें थे तभी दोनों किशोर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़के गहरे पानी में डूब गए. दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो बच नहीं पाए. दोनों मृतक शोभी डुमरां गांव निवासी 14 वर्षीय अजय कुमार और 10 वर्षीय शक्ति कुमार बताए जा रहे हैं.
इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही भकुरा गांव में भी एक 35 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है. मृतक भकुरा गांव निवासी उमेश राम बताया जा रहा है. वह मवेशी का चारा लेने के लिए बधार में गया हुआ था. यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिरने के चलते अपनी जान गंवा बैठा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका गौरी कुमारी कारीसाथ निवासी संतोष राम की पुत्री थी.गौरी कुमारी अपने मां के साथ शौच के लिए बधार में जा रही थी. इस दौरान वह बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी और उसकी डूबने से मौत हो गई.
आरा के शहरी इलाका यदुवंशी नगर में एक 7 वर्षीय बालक की बाढ़ में डूब जाने से मौत हो गई. मृतक वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है. वहीं, बड़हरा प्रखंड के महुदही गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई जबकि वहीं ठीक पास के गांव सबलपुर और बभन गांवा में भी दो युवकों की बाढ़ के पानी में डूबने की खबर आई. स्थानीय गोताखोर बाढ़ के पानी में डूबे युवकों की काफी खोजबीन भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ओझा पट्टी गांव में नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी समहुत राम का 32 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद है. मृतक के परिजन ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर उनका एक दूसरा घर है. उसी घर से वो खाना लेकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पुल से गुजरके समय वह बाढ़ के पानी में गिर पड़ा और नदी में डूब गया.