ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

भोजपुर में बाढ़ का कहर : 6 लोगों की डूबने से मौत, 3 अब भी लापता

भोजपुर में बाढ़ का कहर : 6 लोगों की डूबने से मौत, 3 अब भी लापता

BHOJPUR : बिहार में पहले लोग कोरोना की मार से परेशान थे लेकिन अब बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं. भोजपुर जिले गंगा नदी विकराल रूप ले चुकी है. कई रिहायशी इलाके डूब चुके हैं. इतना ही नहीं केवल भोजपुर जिले में शनिवार को बाढ़ के पानी में 9 लोगों के डूबने की खबर सामने आई जिनमें से अबतक 6 लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है. हालांकि ये घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 9 लोगों के डूबने की खबर से जिले में कोहराम मचा हुआ है. 


मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरां गांव से आई जहां फोर लेन के समीप फैले बाढ़ के पानी में दो किशोर अपनी बाइक को धो रहें थे तभी दोनों किशोर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़के गहरे पानी में डूब गए. दोनों को डूबता देख ग्रामीणों  ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो बच नहीं पाए. दोनों मृतक शोभी डुमरां गांव निवासी 14 वर्षीय अजय कुमार और 10 वर्षीय शक्ति कुमार बताए जा रहे हैं.


इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही भकुरा गांव में भी एक 35 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है. मृतक भकुरा गांव निवासी उमेश राम बताया जा रहा है. वह मवेशी का चारा लेने के लिए बधार में गया हुआ था. यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिरने के चलते अपनी जान गंवा बैठा.


उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका गौरी कुमारी कारीसाथ निवासी संतोष राम की पुत्री थी.गौरी कुमारी अपने मां के साथ शौच के लिए बधार में जा रही थी. इस दौरान वह बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी और उसकी डूबने से मौत हो गई. 


आरा के शहरी इलाका यदुवंशी नगर में एक 7 वर्षीय बालक की बाढ़ में डूब जाने से मौत हो गई. मृतक वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है. वहीं, बड़हरा प्रखंड के महुदही गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई जबकि वहीं ठीक पास के गांव सबलपुर और बभन गांवा में भी दो युवकों की बाढ़ के पानी में डूबने की खबर आई. स्थानीय गोताखोर बाढ़ के पानी में डूबे युवकों की काफी खोजबीन भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.


इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ओझा पट्टी गांव में नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी समहुत राम का 32 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद है. मृतक के परिजन ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर उनका एक दूसरा घर है. उसी घर से वो खाना लेकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पुल से गुजरके समय वह बाढ़ के पानी में गिर पड़ा और नदी में डूब गया.