पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
ARWAL : बिहार पुलिस हर वक्त अपने किसी ने किसी कारनामे को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कभी अपराधियों पर भारी पड़ने वाली बिहार पुलिस पर अब अपराधी ही भारी पड़ रहे हैं। इसका एक उदाहरण भोजपुर और अरवल पुलिस के बीच का यह मामला है। भोजपुर की पुलिस एक वांटेड को खोजते हुए थक रही है। उस वांटेड को अरवल पुलिस ने पकड़ा, लेकिन थाने से ही छोड़ दिया।
दरअसल, भोजपुर की कुख्यात अपराधी अंकित पांडेय को अरवल पुलिस द्वारा थाने से छोड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। वह मूल रूप से कोईलवर थाना के पचरूखिया कला गांव का निवासी है। यह पहले से कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांटेड है। उस पर करीब 19 से अधिक अवैध बालू खनन व आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन, इसके बाबजूद अरवल पुलिस ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद अब थाना प्रभारी के खिलाफ एएसपी ने स्टेशन डायरी में एंट्री की है। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी है। इधर, मामले के तूल पकड़ने पर अरवल पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए भोजपुरी में छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है, यह मामला पूरा अरवल थाना से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों से माने तो 16 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान अरवल पुलिस ने 3 लोगों को बिना नंबर के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है इस पर सवार तीन में से एक कुख्यात अपराधी अंकित है।
बता दें कि,अंकित बालू माफिया सत्येंद्र पांडे का बेटा है, जिसकी तलाश भोजपुरी पुलिस तलाश कर रही है। बहरहाल बाप- बेटा दोनों फरार है। अरवल पुलिस के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। इधर इसकी सूचना मिलने के बाद अरवल पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है अरवल एसपी ने कहा कि हमारी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह पूछने पर जिस पदाधिकारी से इस प्रकार की गलती हुई है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे अरवाल एसपी ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
सूत्रों का कहना है कि, जब इसकी सूचना एएसपी रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल अरवलथाना पहुंचकर प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के खिलाफ स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंकित के पास कोई मूल्यांकन सामग्री भी अरवल पुलिस ने जप्त किया था, लेकिन अरवल पुलिस ने उसकी एंट्री नहीं कि है।