SUPAUL : इस वक़्त की ताजा खबर सुपौल से सामने आ रही है जहां भोज का खाना खाने से पहले एक साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं 35 लोग बीमार बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज में शुक्रवार के दिन भोज का आयोजन हुआ था जिसमें आसपास के कई लोग शामिल हुए थे. अगले दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत आने लगी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक साल के बच्चे की मौत हो गई.
मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड के प्रतापपुर वार्ड नम्बर एक का है. फिलहाल अस्पताल में 35 लोगों का इलाज चल रहा है हालांकि बीमार लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इनमें बच्चों के साथ ही बड़े भी शामिल हैं. अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य लोगों ने कहा कि जो भोज में शामिल नहीं हुए थे, वह भी बीमार हो गए हैं. उन्हें भी पेट-दर्द समेत उल्टी एवं दस्त हो रहा है.
इधर घटना की जानकारी सुपौल डीएम को दे दी गई है जिसके बाद डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल टीम को भेज दिया है. अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार को अस्पताल का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. इधर बीमार लोगों का उपचार कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने बताया कि सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार बने है. सभी का उपचार किया जा रहा है.