भोगेंद्र यादव अमर रहे...पंचतत्व में विलीन हुए शहीद, पूरा गांव हुआ गमगीन

भोगेंद्र यादव अमर रहे...पंचतत्व में विलीन हुए शहीद, पूरा गांव हुआ गमगीन

MADHUBANI: जयनगर के पिपराटोल निवासी शहीद आर्मी जवान भोगेन्द्र यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भोगेंद्र यादव अमर रहे का नारा लगाया। सेना के अधिकारी और जवानों ने शहीद को सलामी दी। 


भोगेंद्न यादव की शहादत की खबर मिलते के बाद उनके परिवार और गांव में मातम छा गया। वही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।  परिवार वाले उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कमला नदी के श्मशान घाट पर किया गया। 


बता दें कि भोगेंद्र यादव जयनगर के पिपराटोल वार्ड नंबर 6 के रहने वाले थे। 35 वर्षीय भोगेन्द्र ड्यूटी जाने के क्रम में सोनीपथ रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें उनकी मौत हो गयी। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। 


इस दौरान लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदा किया। शव यात्रा विभिन्न इलाकों से होकर कमला नदी के श्मशान घाट पर पहुंचा जहां सेना के अधिकारी और जवानों ने शहीद को सलामी दी। इस मौके पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।