भीषण सड़क हादसे में 13 तीर्थ यात्रियों की मौत, ट्रैवलर वैन ने ट्रक में मारी टक्कर, 4 की हालत गंभीर

भीषण सड़क हादसे में 13 तीर्थ यात्रियों की मौत, ट्रैवलर वैन ने ट्रक में मारी टक्कर, 4 की हालत गंभीर

DESK: सड़क किनारे खड़े ट्रक में तीर्थ यात्रियों से भरी ट्रैवलर वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 2 बच्चों समेत 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गये। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। 


घटना कर्नाटक के हावेरी जिले की है जहां बडगी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास दर्दनाक हादसे में 13 की मौत हो गयी। सभी मृतक शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के येमहट्टी गांव के रहने वाले थे। घटना अहले सुबह साढ़े तीन बजे की है जब ऑटो ट्रैवलर से श्रद्धालु बेलगावी जिले के येल्लम्मा मंदिर का दर्शन कर भद्रावती लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटना पर दुख जताया है। मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा दिये जाने का ऐलान सीएम ने किया है।