भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर किया हंगामा

भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर किया हंगामा

PATNA CITY: पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना गौरीचक-पुनपुन मुख्य मार्ग की है जहां कार और ट्रैक्टर की सीधी भिड़त में कार सवार दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।