गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Apr 2021 09:01:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जान अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग की. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित एक परिचर्चा के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बाबा साहब गलत को गलत कहने की हिम्मत की और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. अपने अधिकारों के साथ-साथ उन्होंने समाज के हर वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, जिन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता था. साथ ही उन्होंने समाज के सभी वर्गों की भागीदारी की वकालत की.
बुधवार को अदिति कम्युनिटी सेंटर में जन अधिकार पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित “बढ़ती बेरोजगारी और मरता बिहारी” परिचर्चा कार्यक्रम में पप्पू यादव ने कहा कि महाभारत काल से लेकर अभी तक भारतवर्ष के हजारों वर्ष के इतिहास में कई बदलाव हुए. इस दौरान बाबा साहेब अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले, राजा राम मोहन राय जैसे कई समाज सुधारक हुए जिन्होंने मानवीय मूल्यों को केंद्र में रख कर समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्य किया. वर्तमान समय में आर्थिक और शैक्षणिक परिवर्तन के बिना समाज में बदलाव संभव नहीं है. अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य नहीं दे सकता तो फिर किसी अन्य चींज की बात करने का कोई मतलब नहीं है.
आरक्षण की बात करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत करती है और हम इसे लेकर कार्य करेंगे. युवा हमारे नीतियों के केंद्र में है और 85% युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. कोरोना काल में हो रहे चुनावी रैलियों पर बोलते हुए पप्पू यादव ने ने कहा कि रैलियों में नेता बिना मास्क के लाखों की भीड़ जुटा रहे हैं लेकिन यदि कोई आम आदमी बिना मास्क के बाहर निकल जाता है तो उससे फाइन वसूला जाता है. स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है और सरकार इससे निपटने में विफल साबित हुई है.
अंत में पप्पू यादव ने कहा कि मैं बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवनदर्शन का पालन करता हूँ और आप सभी से भी आग्रह करता हूँ कि आप भी उनके जीवन के आदर्शों को अपनाएं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और शिक्षा के बल पर देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. वे हम सभी के लिए आदर्श हैं.
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जिसमें सभी लोग समान हैं, फिर चाहे कोई व्यक्ति किसी भी जाति, धर्म या क्षेत्र से हो. समतामूलक समाज के निर्माण के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस परिचर्चा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश रंजन पप्पू, पूर्व विधायक भाई दिनेश और अजय बुलगानी, प्रदेश महासचिव आनन्द कुमार सिंह, पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, रेणु जायसवाल, छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनन्द, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष सहित कई लोग उपस्थित थें.