भिक्षावृति को कम करने के लिए केंद्र अपनाएगी ये योजना, बिहार सरकार के इस मॉडल से प्रभावित

भिक्षावृति को कम करने के लिए केंद्र अपनाएगी ये योजना, बिहार सरकार के इस मॉडल से प्रभावित

PATNA : भिक्षावृत्ति कम करने और ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार बिहार के इस मॉडल को अपनाने जा रही है। केंद्र ने बिहार की 2008 में बनी मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति योजना के मॉडल को अपनाते हुए स्माइल योजना लांच की। शनिवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने स्माइल (सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडीविजुअल फॉर लावलीहुड एण्ड इंटरप्राइज) योजना लांच की। 


इस मौके पर मंत्री ने बिहार सरकार की सराहना की और कहा कि स्माइल योजना से भिक्षावृत्ति और ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। आवास, रोजगार से लेकर उनकी पहचान के लिए अलग से कार्ड बनाने की बात भी कही। योजना की लांचिंग पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सचिव दया निधान पांडेय शिरकत करने गये हैं। 


केन्द्र सरकार ने बिहार की मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति योजना को अपनाते हुए 2020 में ही पटना सहित देश के आठ शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भिक्षावृत्ति में लगे लोगों के लिए रंगमंच के जरिये समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम शुरू किया था। इसके तहत भिक्षावृत्ति में लगे युवा चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक और गाना गाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से रूबरू भी कराते थे। इस सफलता के बाद अब केंद्र सरकार ने विधिवत रोप्प से लांच किया है।