BHAGALPUR: बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. भागलपुर में भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अफसर अंसारी था. भीड़ ने हत्या के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया. यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मनमोधाचक गांव की है. बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में बच्चा चोरी के आरोप और शक में भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली है.
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नदी किनारे से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक लोदीपुर थाना क्षेत्र के मिरांचक निवासी मोहम्मद अफसर अंसारी के रूप में पहचान किया गया है. वर्तमान में बांका के मसूरिया गांव स्थित अपने ससुराल में पत्नी वह बच्चों के साथ रहता था. मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था. शनिवार शाम अंसारी अपना घर मीरा चेक जा रहा था घटना के बाद भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज जगदीशपुर थाना पुलिस के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट गए है.