हिट एंड रन कानून के विरोध में भारी बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

हिट एंड रन कानून के विरोध में भारी बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

NAWADA: नवादा में ट्रक चालकों के प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। घटना रजौली थाना क्षेत्र के रजौली स्टैंड के पास की है।


दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून का लगातार विरोध हो रहा है। गुरुवार को इस कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने रजौली स्टैंड के पास सड़क पर आगजनी कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद रजौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने की कोशिश करने लगी जिसके बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस वैन पर हमला बोल दिया।


भीड़ ने पुलिस वैन पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। भीड़ के उग्र रूप देखकर पुलिस टीम मौके से भाग खड़ी हुई। बाद में रजौली डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।