एलएसी पर जारी है विवाद, भारतीय सेना ने रैकिन दर्रे पर किया कब्जा

एलएसी पर जारी है विवाद, भारतीय सेना ने रैकिन दर्रे पर किया कब्जा

DESK : एक बार फिर से एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इन सब के बीच भारतीय सेना ने रेजांगला के करीब रैकिन दर्रे पर कब्जा कर लिया है.

खबर के अनुसार भारतीय सेना चीन की ओर बढ़ते हुए कम से कम चार किलोमीटर चली गई है और दो सामरिक महत्व के पास अपना अधिकार जमा लिया है
हैनान कोस्ट और रैकिन दर्दा पर भारतीय सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है. 

 भारत ने अपनी सीक्रेट, स्पेशल फ्रंटियर फोर्स को उस इलाके के बेहद करीब तैनात किया है जहां पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में ताजा विवाद हुआ है. इन इलाकों पर अधिकार जमाने में एसएफएफ की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. हालांकि इस बारे में सेना ने हालांकि ऑपरेशनल-जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.भारत चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच सोमवार की सुबह भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 29 और 30 अगस्त की रात को चीनी सेना के उकसावे वाली मूवमेंट के जवाब में भारतीय सेना ने पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिण में अपने सैनिकों की तैनाती को मजबूत किया और चीन के जमीन पर यथा-स्थिति बदलने के एक तरफे इरादे को ध्वस्त कर दिया गया.