1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jan 2021 02:52:33 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां लद्दाख एक चीनी सैनिक को भारतीय सीमा में खुलेआम घूमते हुए दबोचा गया है. इस सैनिक को चुसुल सेक्टर में गुरुंग घाटी के पास पकड़ा गया है. हालांकि पूछताछ में चीनी सैनिक ने रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर से पकड़ा गया है. चीनी सैनिक के बयान पर यकीन करें तो ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था. तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया. फिलहाल उससे अभी पूछताछ जारी है.
भारतीय सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में चीनी सैनिक का दावा सही साबित हुआ तो सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा.