Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Nov 2022 08:11:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजा इन दिनों खासे चर्चे में हैं. आम लोगों के बीच ना सही लेकिन सियासी गलियारे से लेकर अधिकारियों और मीडिया के बीच राजा की हरकतों पर जमकर चर्चा हो रही है. अब नयी कहानी सामने आयी है. सियासी गलियारे में कानाफूसी हो रही है कि राजा ने भरी महफिल में प्रजनन दर घटने बढ़ने की कहानी इस तरह से सुनायी कि वहां बैठी महिलायें शर्म से पानी पानी हो गयीं.
फर्स्ट बिहार को इस कानाफूसी की की खबर मिली है. खबर एक-दो दिन पहले की है. राजा एक खास महफिल में पहुंचे थे. भरी महफिल थी, जिसमें राजा ही चीफ गेस्ट थे. महफिल में सिर्फ पुरूष ही नहीं बल्कि अच्छी खासी तादाद में महिलायें भी मौजूद थीं. सब को राजा के माइक पकड़ने का इंतजार था. भाषण के लंबे सिलसिले के बाद आखिर में राजा की बारी आयी. राजा ने देश, दुनिया से लेकर बिहार के हालात पर अपनी वही बातें दुहरायीं जो वे अपनी हर महफिल में बोलते आये हैं.
लेकिन अजीबो गरीब स्थिति तब हो गयी जब राजा ने प्रजनन दर यानि जनसंख्या वृद्धि पर बोलना शुरू किया. राजा पहले भी इस मसले पर बोलते रहे हैं लिहाजा शुरू में तो सबको लगा कि पुरानी बातें ही दुहरायी जायेंगी. लेकिन प्रजनन दर पर बोलते बोलते राजा कुछ ज्यादा ही विस्तार में चले गये. वे बताने में लग गये कि मर्द क्या चाहता है और औरतें कैसे उसे कंट्रोल करती हैं. दिलचस्प बात ये भी थी कि राजा उस महफिल में बैठी महिलाओं की ओर देख कर ही बता रहे थे कि मर्द को कैसे औरतें काबू में करती हैं.
कानाफूसी कर रहे एक कुर्ताधारी से हमने पूछा कि इसमें गलत क्या है. जवाब मिला कि बंद दरवाजे के भीतर सजी उस महफिल में आप नहीं थे. वर्ना आपको समझ में आ जाता कि राजा किस अंदाज में क्या सब बोल रहे थे. कुर्ताधारी ने बताया कि आलम ये था कि राजा रौ में बोले जा रहे थे औऱ महफिल में मौजूद औरत औऱ मर्द आपस में नजरें नहीं मिला पा रहे थे.
सफेद कुर्ताधारियों के एक खास जमात में इस वाकये की भरपूर चर्चा हो रही है. उनके बीच हैरानी इस बात की है कि राजा कैसे इस कदर बदल गये हैं. पहले ही राजा के कुछ किस्से सामने आ गये हैं. अब ये नया माजरा. राजा को अराध्य मानने वाले कुर्ताधारी हैरान-परेशान हैं.
डिसक्लेमर-ये खबर सियासी हलके में हो रही कानाफूसी पर आधारित है. फर्स्ट बिहार इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.