युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 12:41:30 PM IST

युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

DESK: युवती अपने छत पर फूल में पानी डाल रही थी. लेकिन इस दौरान ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना राजस्थान के भरतपुर की है. 

गुस्से में था आरोपी

घटना के बारे में पुलिस बताया जा रहा है कि मृतक युवती का नाम अंकिता है. वह मुखर्जी नगर में रहती थी. वही पड़ोस में रहने वाला आरोपी सुनील उससे एक तरफा प्यार करता था. कई बार उसने इजहार किया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था. जिससे वह गुस्से में था. 

आरोपी फरार

गोली की आवाज सुन मृतका की बहन छत पर गई तो देखा की बहन गिरी हुई है. इस दौरान आरोपी सुनील उससे देखकर भाग गया. युवती को लोग हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया.  युवती के माता-पिता टीचर हैं और दोनों गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए स्कूल जा चुके थे. वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी.