भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटाखा फोड़ने को लेकर भिड़ गए दो पक्ष

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटाखा फोड़ने को लेकर भिड़ गए दो पक्ष

MUZAFFARPUR : आईसीसी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत शानदार जीत दर्ज दी। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। जिसका जश्न पूरे देश ने मनाया। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में जीत के बाद पटाखा फोड़ने को लेकर पुरानी गुदरी रोड में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद जमकर मारपीट के साथ रोड़ेबाजी भी की गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान पर भारत को मिले जीत के बाद एक पक्ष द्वारा जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी गई और नारे भी लगाने शुरू कर दिए गए। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इसको लेकर हल्की नाराजगी जाहिर की। उसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। जब इस मामले की जानकारी नगर मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी की पुलिस को लगी तो दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उसी दौरान एएसपी भी दलबल के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इसके बाद शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से दोनों पक्षों को एक साथ बैठाया गया।


एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने दोनों पक्ष के लोगों को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर कराया। पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही है। बताया गया कि टीम इंडिया की जीत के बाद कई युवकों ने पुरानी गुदरी रोड में शौचालय मोड़ के पास पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। यहां कुछ लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों और दिल के मरीज को आतिशबाजी से परेशानी होगी।


इस पर पटाखा फोड़ रहे युवकों को लगा कि जान बूझकर उन्हें रोका जा रहा है। वह नहीं मानें तो दोनों ओर से कई लोग पहुंच गए। मारपीट शुरू हो गई। कुछ युवकों ने रोड़ेबाजी भी की। हालांकि मारपीट में कोई घायल नहीं हुआ है। उठापटक के कारण कुछ लोगों को चोट लगी है। एएसपी ने बताया कि मोहल्ले में पुलिस जवान एहतियातन कैंप करेंगे। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।