नये रूप-रंग वाला होगा लॉकडाउन का चौथा चरण, प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया, 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज का एलान

नये रूप-रंग वाला होगा लॉकडाउन का चौथा चरण, प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया, 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज का एलान

DESK : देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत का नारा देते हुए 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज का एलान कर दिया. देश के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट ने भारत को एक अवसर भी दिया है. ये संकट इतना बड़ा है कि पूरी दुनिया तहस-नहत कर दिया है. लेकिन इसी संकट के बीच भारत को पूरी दुनिया को नयी राहत दिखाने का संकल्प लेना होगा.  प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि 18 मई से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा लेकिन नये रुप रंग वाला होगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया. दुनिया भर में करोडो जिंदगी संकट का सामना कर रही है. सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जूझी है. हमने ऐसा संकट न देखा है न सुना है. निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए ये सब कुछ अकल्पनीय है. ये क्राइसिस अभूतपूर्व है. लेकिन थकना, हारना, टूटना मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए हमे बचना भी है और आगे बढ़ना भी है. आज जब दुनिया संकट में है तो हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा. हमारा संकल्प इस संकट से विराट होगा.


नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पिछली शताब्दी से लगातार सुनते आये हैं कि 21वीं सदी हिन्दुस्तान की है. हमें कोरोना से पहले की दुनिया को विस्तार से देखने का मौका मिला है. कोरोना संकट के बाद भी जो स्थितियां बन रही हैं उसे भी हम देख रहे हैं.जब दोनों कालखंडों को देखते हैं तो लगता है कि 21वीं भारत की हो ये हमारा सपना ही नहीं ये हम सभी की जिम्मेवारी भी है. विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है. आत्मनिर्भऱ भारत. हमारे शास्त्रों में कहा गया है-यही रास्ता है आत्मनिर्भर भारत.


20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में Land,Labour,Liquidity और  Laws,सभी पर बल दिया गया है. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.


कल से वित्त मंत्री करेंगी पैकेज का एलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल से अगले कुछ दिनों तक देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बतायेंगी कि इस पैकेज में क्या सब शामिल है. इस पैकेज में उद्योगों से लेकर मजदूर-किसान सब का ख्याल रखा गया है.


लोकल के लिए वोकल बनिये
प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें लोकल ब्रांड पर भरोसा करना सिखा दिया है. लोकल ने ही हमें संकट की इस घडी में सबसे ज्यादा मदद की है. अब हमें अपने लोकल को मजबूत करना है. दुनिया के बड़े ग्लोबल ब्रांड पहले लोकल ही थे. लेकिन वहां के लोगों ने अपने लोकल पर पर भरोसा किया और लोकल ब्रांड ग्लोबल बन गया. अब भारतवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है. न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खऱीदना है बल्कि उसका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे यकीन है कि देश के लोग ऐसा करेंगे.


नये रूप रंग वाला होगा लॉकडाउन-4
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा. प्रधानमंत्री नेकहा कि लॉकडाउन-4 नये रंग रूप औप नये नियमों वाला होगा. राज्यों से मिल रही जानकारी के आधार पर इसकी तैयारी की जा रही है. 18 मई से पहले लोगों को इसके बारे में सूचित कर दिया जायेगा.


कोरोना ने अवसर भी दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत, एक संदेश और एक अवसर लेकर आयी है. उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण दूंगा. जब कोरोना संकट शुरू हुआ तो भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी. एन 95 मास्क का नाममात्र उत्पादन हो रहा था. आज भारत में हर रोज दो लाख पीपीआ किट औरदो लाख एन 95 मास्क बनाये जा रहे हैं. ये हम इसलिए कर पाये क्योंकि हमने आपदा को अवसर में बदल दिया. ये स्थिति हमारे आत्मनिर्भर होने के लिए उतनी ही प्रभावी होने वाली है.