भारत में अब लगेगी रूसी वैक्सीन, सरकार ने स्पुतनिक V को दी मंजूरी

भारत में अब लगेगी रूसी वैक्सीन, सरकार ने स्पुतनिक V को दी मंजूरी

DELHI : कोरोना वैक्सीन इससे जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत सरकार ने रूस में बनी वैक्सिंग स्पुतनिक V के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस पर कमेटी ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. भारत में यह वैक्सीन डॉ रेड्डीज के साथ करार के तहत चलाई जा रही है. भारत में लगने वाली यह तीसरी वैक्सीन होगी. इसके पहले भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड सहित दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.


रूस में बनी स्पुतनिक V की वैक्सिंग को बेहद कारगर माना जाता है. इसका सक्सेस रेशियो भी बढ़िया है. स्पुतनिक V को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में आगे आने वाले दिनों में वैक्सीन की कमी भी दूर कर ली जाएगी. सूत्रों की मानें तो तकरीबन एक से डेढ़ महीने में यह स्पुतनिक V वैक्सीन भारत में आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. 


गौरतलब हो कि पिछले दिनों भारत दौरे पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने कहा था कि रूसी पक्ष ने भारतीय कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी स्पुतनिक v टीके की 70 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये कई अनुबंध किये हैं. अब इस वैक्सीन को मंजूरी मिली है. आपको बता दें कि भारत में इस समय भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है.