भारत बंद से पहले औरंगाबाद में नक्सलियों ने उड़ाया टावर, बिहार में हाई अलर्ट

भारत बंद से पहले औरंगाबाद में नक्सलियों ने उड़ाया टावर, बिहार में हाई अलर्ट

AURANGABAD: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. नक्सलियों ने सोमवार को बिहार के औरंगाबाद में एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया. भारत बंद से पहले नक्सलियों ने यहां अपनी धमक  दिखाई है. इसके साथ ही पास में स्थित किसान भवन को भी नुकसान पहुंचाया है. 


आपको बता दें मंगलवार से नक्सलियों ने 3 दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है. झारखंड में बड़े नक्सली कमांडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ नक्सलियों ने ये बंद बुलाया गया है.


इसी दौरान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानाक्षेत्र में अतिनक्सल प्रभावित जुड़ाही गांव के नजदीक मोबाइल टावर को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया. बता दें लगभग 50 से 60 की संख्या में आए नक्सलियों ने जुड़ाही गांव को चारों तरफ से घेर लिया उसके बाद गांववालों को चुप रहने की धमकी दी. इसके बाद नक्सलियों ने विस्फोट कर मोबाइल टावर को उड़ा दिया. जाने से पूर्व नक्सलियों ने रास्ते पर एम्बुशिंग भी कर रखी थी.


वहीं माओवादियों ने 23 से 25 नवम्बर तक अपने शीर्षस्थ नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत बंद बुलाया है. बंद को असरदार बनाने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.