जीतन राम मांझी, पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा पर दर्ज हुआ पटना में FIR

जीतन राम मांझी, पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा पर दर्ज हुआ पटना में FIR

PATNA:  भारत बंद के दौरान आज सड़क जाम करने के मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर पटना को कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ है.

भारत बंद के दौरान इन नेताओं और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर सड़क जाम किया था. जाम के कारण यातायात बाधित हो गया था. जिसको लेकर केस दर्ज हुआ है. पटना के स्टेशन के पास बंद समर्थकों ने मारपीट किया था इसके अलावे अशोक राजपथ पर गाड़ी में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ कर दिया था.

बिहार के कई जिलों में भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ की घटना हुई है. सीतामढ़ी, पूर्णिया में अररिया के फारबिसगंज समेत कई जिलों में बंद समर्थकों का उत्पाद देखने को मिला. सीतामढ़ी में बंद समर्थकों ने एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया. मुजफ्फरपुर के बोचहा में बंद समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई. बता दें कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ आज विपक्ष ने बंद का बुलाया था. आज की बंदी की घोषणा शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने की थी. जिसके बाद कई विपक्षी दल भी इस बंद में शामिल हो गए.