भारत बंद के दौरान स्कूल बस में आग लगाने की बात निकली गलत, वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए

भारत बंद के दौरान स्कूल बस में आग लगाने की बात निकली गलत, वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए

GOPALGANJ: SC-ST रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर और सब कोटा के विरोध में 21 अगस्त को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद रखा। इस दौरान बिहार में इसका असर देखने को मिला। गोपालगंज में इस दौरान यह बात निकलकर सामने आई की प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश की है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा लेकिन जब इसकी जांच की गयी तब यह मामला गलत साबित हुआ। 


भारत बंद के दौरान गोपालगंज में स्कूल बस में तोड़फोड़ किये जाने और उसमे आग लगाए जाने की बात झूठी निकली। दरअसल प्रदर्शनकारी रोड पर टायर जलाकर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बच्चों से भरी स्कूल बस जल रहे टायर के ऊपर से गुजर गयी जिसके बाद खुद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के जवानों ने ड्राइवर को जल्दी बस आगे बढ़ाने को कहने लगे। 


ड्राइवर ने भी सूझ-बूझ से काम लिया और तुरंत बस को आगे बढ़ा लिया जिससे बड़ी घटना होते-होते बच गयी। लेकिन यह बात फैला दी गयी कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश की है। अब यह बात गलत साबित हुई है। दरअसल प्रदर्शनकारियों की मदद से ही बस में आग लगने से बचाया गया है।