बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Fri, 13 Jan 2023 05:13:49 PM IST
- फ़ोटो
ARA: खबर भोजपुर से आ रही है, जहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अपराधियों की गोली प्रॉपर्टी डीलर के सिर के ऊपरी हिस्से में लगी है। घायल प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है।
अपराधियों की गोली के शिकार हुए प्रॉपर्टी डीलर की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी राघव सिंह के 40 वर्षीय बेटे मिथिलेश सिंह के रूप में हुई है। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश सिंह की भाभी कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत की मुखिया हैं। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश सिंह साल 2013 में मोहम्मदपुर गांव के ही रामाधार पांडेय एवं जितेंद्र पांडेय से 17 कट्ठा जमीन खरीदा था। शुक्रवार की दोपहर जब वह उक्त जमीन की नापी करवाने के बाद घेराबंदी करा रहे थे। तभी गांव के ही विनोद पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, महेश पांडेय,विक्की पांडेय एवं उनके घर की एक महिला हथियार लेकर वहां आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। जब मिथिलेश सिंह ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने के बाद मिथिलेश सिंह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मिथिलेश सिंह को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए। इसके बाद घायल प्रॉपर्टी डीलर को बेहतर इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मिथिलेश सिंह को खतरे से बाहर बताया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि जयप्रकाश पांडेय और उनके भाइयों तथा मुखिया के परिवार के सदस्यों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद था। जिसका निस्तारण भी शनिवार की भूमि विवाद जनता दरबार में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा कर दिया गया था। मुखिया परिवार द्वारा उस जमीन का घेराव किया जा रहा था। उसी के क्रम में जय प्रकाश पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिथिलेश सिंह के ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे उनकी सिर में गोली छिलते हुए निकल गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।