मामा हो तो ऐसा ना कि कंस के जैसा: कुएं में डूब रहे भांजे को बचाने के दौरान मामा की गई जान

मामा हो तो ऐसा ना कि कंस के जैसा: कुएं में डूब रहे भांजे को बचाने के दौरान मामा की गई जान

MUNGER: कुएं में डूब रहे भांजे की जान बचाने के दौरान मामा की जान चली गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कुएं से बाहर निकालने में जुटी है। घटना मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रुपौहुआ गांव की है।


बताया जाता है कि मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रूपौहुआ गांव के रहने वाले किसान हेमंत कुमार की बेटी की शादी लखीसराय के अभयपुर में हुई थी। वह अपने दो बेटों के साथ मायके में रहती है। आज सुबह उसका ढाई साल का बेटा आयुष घर के बाहर अपने बड़े भाई के साथ खेलते-खेलते घर के बगल स्थित कुंआ में जा गिरा और पानी में डूबने लगा। अपने छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर उसका मंझला मामा18 वर्षीय शिवशंकर कुमार वहां पहुंचा तो देखा की उसका छोटा भांजा कुआं में डूब रहा है। जिसके बाद उसने अपने भांजे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। 


तब तक अन्य लोग भी कुंआ के पास पहुंच गए। जिसके बाद लोगों की मदद से आयुष की जान बचाई गई लेकिन मामा शिवशंकर को लोग नहीं बचा सके। शिवशंकर को तैरना नहीं आता था इसलिए वह कुएं में डूब गया। जब तक लोग उसे भी बचाते तब तक वह डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को कुएं से बाहर निकाला। वहीं इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के बीच इसी घटना की चर्चा हो रही है। लोग कहने लगे कि मामा हो तो ऐसा ना कि कंस के जैसा...