बहन की बर्थडे पर केक लाने जा रहे दो भाईयों को कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत; परिवार में मातम का माहौल

बहन की बर्थडे पर  केक लाने जा रहे दो भाईयों को कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत; परिवार में मातम का माहौल

PATNA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके धनरुआ से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो भाई की मौत हो ग। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के धनरुआ के एक घर में खुशी कुछ ही देर में मातम में तब्दील हो गई। पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एसएच 1 पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो किशोर को कुचल दिया जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन के जन्मदिन पर केक लाने के लिए जा रहे थे। किशोर की पहचान भखरी गांव के निवासी ऋशु राज व यीशु राज के रूप में हुई। दोनों चचेरे भाई थे।


वही, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। 


जानकारी के मुताबिक, भखरी गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र यीशु कुमार (12 वर्ष) और इंद्रजीत सिंह का पुत्र ऋशु राज (14 वर्ष) पुल के समीप पभेड़ी मोड़ से जन्मदिन का सामान लेने गए थे। सामान लेकर दोनों वापस भखरी गांव जा रहे थे। इसी बीच, मोड़ के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक डिवाइडर से टकरा गई और दोंनो किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।  इधर घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित स्वजन सड़क जाम कर हंगामा करने लगे।


उधर, इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद समझाकर सड़क जाम समाप्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।  ऋशु राज नौवीं में और यीशु कुमार सातवीं क्लास में गौरीचक पढ़ता था। ऋशु राज व यीशु कुमार दोनों इकलौते पुत्र थे। घटना के बाद यीशु की बहन ज्योति व ऋशु की बहन कोमल का रो-रो कर बुरा हाल था। दोनों की मौत के बाद घटनास्थल पर चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा। बहन बार बार बेहोश हो रही थी।