BETTIAH: पश्चिमी चम्पारण के बेतिया में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में गाजा फिलिस्तीन पर हमला बंद करो के नारों के साथ नागरिक मार्च निकाला गया। बेतिया जिला मुख्यालय से नागरिक मार्च निकला जो शहर भ्रमण करते हुए बापू सभागार पहुंचा। नागरिक मार्च में भाकपा माले के आधा दर्जन विधायकों के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।
दीपांकर भट्टाचार्य ने इजरायल और फिलिस्तीन के लिए अमेरिका को दोषी बताया। वही भारत सरकार को शांति के पक्ष में मतदान नहीं करने पर हमला बोला। कहा कि हम सरकार से कहना चाहते है की भारत सरकार इजरायल को युद्ध रोकने की बात साफ-साफ शब्दों में करें। वहां युद्ध में लोग मारे जा रहें है उसे रोकना बेहद जरूरी है।
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने बेतिया के महाराजा स्टेडियम मे बने बापू प्रेक्षागृह के सभागार मे प्रेस वार्ता की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि एक महीना में दूसरी बार बिहार दौरा उन्होंने किया। दिपांकर ने कहा कि कायदे से अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है अमित शाह को उन राज्यों में होना चाहिए था लेकिन कभी वह उत्तर बिहार तो कभी सीमांचल का दौरा कर रहे हैं।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह बिहार को भड़काना चाहते है लेकिन यहां की जनता सजग है उनके झांसे में नहीं आएगी। पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है वहां ईडी और सीबीआई को लगा दिए है। सात महीना से मणिपुर जल रहा है लेकिन वहां नहीं जा रहे हैं। अमित शाह सिर्फ रैलियों में व्यस्त हैं। सरकार इन लोगों से नहीं चल रहा है।
भाकपा माले ने बिहार में सीट बंटवारा को ले बड़ा बयान दिया है सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर सीट बंटवारा को लेकर सवाल किया था लेकिन बेतिया में नागरिक मार्च के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा की पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं तीन तारीख को फैसला आने वाला है। उसके बाद बिहार में सीट बंटवारा किया जायेगा। पांचो राज्यों में कांग्रेस बहुत मजबूत है और अभी चुनाव प्रचार में काफ़ी व्यस्त भी हैं। बिहार में सीट बंटवारा को ले इंडिया गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है। इंडिया गठबंधन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूती से आगे बढ़ेगी और पांच राज्यों में भाजपा की हार बुरी तरह से होने वाली है।