DESK : पैगम्बर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी करने के मम्मले में भाजपा ने रविवार को कार्रवाई की है. भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.इसी मामले में पार्टी की दिल्ली इकाई ने अपने प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वही यह मामला तूल पकड़ने लगा तो भाजपा ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है. किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.
आपको बता दें बीते कई दिनों से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर तो बबाल मचा हुआ ही था. देश-विदेश में भाजपा और उसके नेतृत्व को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे. ऐसे में बढ़ रहे विवाद को रोकने के लिए रविवार सुबह ही एक बयान जारी कर भाजपा ने साफ कर दिया कि पार्टी सर्वधर्म समभाव को मानती है. किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार नहीं है. पार्टी का यह बयान महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया.
पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी सदस्यता और अन्य सभी दायित्वों से निलंबित कर दिया. जहां यह फैसला पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने लिया. समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने समिति के फैसले का लेटर जारी किया. इसमें कहा गया है कि शर्मा ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय के विपरीत जाकर विचार प्रस्तुत किए हैं. जो कि इसके संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है. आगे की जांच तक आपको पार्टी से तथा पार्टी की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.