शिवसेना के बाद जेडीयू का नंबर, आरजेडी का दावा - ब्लैकमेलर जेडीयू को बीजेपी किक करने वाली है

शिवसेना के बाद जेडीयू का नंबर, आरजेडी का दावा - ब्लैकमेलर जेडीयू को बीजेपी किक करने वाली है

PATNA : महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में बिहार में भी कयासबाजी तेज कर दी है। आरजेडी ने दावा किया है कि शिवसेना के बाद अब जेडीयू एनडीए से बाहर होने वाला है। आरजेडी के विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि शिवसेना के बाद अब अगला नंबर जेडीयू का है। 


भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जेडीयू की आशा ब्लैक मेलिंग पर टिकी हुई है और बीजेपी अब ज्यादा दिनों तक ब्लैकमेलर सहयोगी को साथ नहीं रखने वाली। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि  जब भी  जेडीयू अपने सहयोगी को कमजोर पाता है वह ब्लैक मेलिंग शुरू कर देता है। आरजेडी विधायक ने कहा है कि महाराष्ट्र से ज्यादा जरूरी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की थी। बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है इसलिए यहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। 


आरजेडी विधायक ने कहा है कि जेडीयू की हैसियत बीजेपी से आगे नहीं है। वह बीजेपी के कंधे पर सवार होकर 2020 का चुनाव पार लगाना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला। भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि आने वाले वक्त में बीजेपी जेडीयू को एनडीए से बाहर किक करने वाली है।