CM की बैठक को आरजेडी ने आई वॉश मीटिंग बताया, कहा - लूट के लिए कंपनी से फिक्स हो चुकी है डील

CM की बैठक को आरजेडी ने आई वॉश मीटिंग बताया, कहा - लूट के लिए कंपनी से फिक्स हो चुकी है डील

PATNA: पटना में जल जमाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

भाई वीरेंद्र ने कहा है कि हाई लेवल मीटिंग सिर्फ आई वॉश है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने चहेते पदाधिकारियों के साथ चाय-नाश्ता करेंगे और जनता की गाढ़ी कमाई को एक बार फिर लूटेंगे.

भाई वीरेंद्र ने कहा कि पटना के जल निकासी के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर से उसी कंपनी को जल निकासी के लिए टेंडर दिया है, जिसने 10 सालों में कोई काम नहीं किया. भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के साथ सरकार ने डील पहले ही फिक्स कर ली है.