DESK: बहन की शादी में शामिल होने के लिए दुबई से भाई आया था. शादी के दिन जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस पहुंची और बारात दुल्हन के घर लाने से मना कर दिया. यही ने पुलिस ने शादी कैंसिल करा दिया. यह मामला यूपी के मुरादाबाद की है.
सभी को पुलिस ने कराया क्वॉरेंटाइन
शादी से कुछ देर पहुंची पुलिस सभी को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. पुलिस ने दुबई से आए युवक को कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया है. इस युवक के कारण ही हड़कंप मच गया. लड़की का भाई दुबई में ही किसी कंपनी में काम करता है, वह लॉकडाउन से पहले ही दुबई से अपने गांव पहुंचा था.
लॉकडाउन में हो रही थी शादी
लॉकडाउन के बाद भी दयानाथपुर गांव शादी हो रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी की कई विदेश से आए लोग भी समारोह में शामिल हो रहे है.जिसके बाद पुलिस पहुंची. फतेहपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने परिवार से बातचीत कर बारात नहीं लाने का आग्रह कियाऔर घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का पोस्टर चिपका दिया गया. याकूब ने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद के ही नए गांव के रहने वाले युवक से तय की थी. बता दें कि देश में कोरोना का अधिक केस विदेश से आने वाले लोगों के कारण ही हुआ. इनलोगों के संपर्क में आने के कारण यहां के लोगों में संक्रमण हुआ. ऐसे में पुलिस ऐसे लोगों पर विशेष नजर रख रही है जो विदेश से आए हैं.