ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा Bihar Election 2025: ‘दुनिया की कोई ताकत बिहार में NDA की सरकार बनने से नहीं रोक सकती’, रोहतास में राजनाथ सिंह की हुंकार Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar News: अपने घर 'मगध' में ही फंसे मांझी...'अतरी' में दांव पड़ रहा उल्टा ! चहेते कैंडिडेट के खिलाफ NDA वोटर्स में भारी नाराजगी..सबक सिखाने की तैयारी Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’

भगवान भरोसे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था: छापेमारी हुई तो पटना में डॉक्टर समेत 37 कर्मचारी गायब मिले, सरकार ने छुट्टी पर लगा रखी है रोक

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Jan 2022 07:08:01 PM IST

भगवान भरोसे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था: छापेमारी हुई तो पटना में डॉक्टर समेत 37 कर्मचारी गायब मिले, सरकार ने छुट्टी पर लगा रखी है रोक

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे भगवान भरोसे चल रही है इसका सबूत आज सरकार को ही मिल गया. पटना में स्वास्थ्य विभाग के ठिकानों पर डीएम ने चेकिंग करायी, पता चला-डॉक्टर समेत 37 कर्मचारी अस्पताल से गायब हैं. ये हाल तब है जब सूबे में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट है औऱ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है.


डीएम के निर्देश पर छापेमारी

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का हाल जानने के लिए छापेमारी करायी. डीएम ऑफिस के धावा दल ने पटना के सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ गर्दनीबाग में स्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों पर छापा मारा. दिन के पौने 11 बजे छापेमारी हुई. पता चला कि डॉक्टर सहित 37 कर्मचारी गायब हैं. स्वास्थ्य के बडे अधिकारियों के दफ्तर में ही भारी अराजक माहौल पाया गया.


सिविल सर्जन ऑफिस से 22 गायब मिले

डीएम ऑफिस के छापेमार दल ने पटना जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख यानि सिविल सर्जन ऑफिस में छापेमारी की तो. पता चला सिविल सर्जन कार्यालय के 22 कर्मचारी गायब हैं. सिविल सर्जन ऑफिस के उपर ही जिले के सारे अस्पतालों की निगरानी से लेकर वहां इलाज की व्यवस्था की देखभाल करने का जिम्मा होता है. लेकिन वहीं से 22 कर्मचारी गायब थे. डीएम की टीम ने सिविल सर्जन के बाद दूसरे नंबर के पदाधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में भी छानबीन की. पता चला कि कार्यालय से 8 कर्मचारी गायब हैं. 


वैक्सीनेशन ऑफिस से भी कर्मचारी गायब

सूबे में कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन चल रहा है औऱ ये सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जिले में वैक्सीनेशन के काम की देखभाल का जिम्मा प्रतिरक्षण कार्यालय का होता है. डीएम के धावा दल ने जब प्रतिरक्षण कार्यालय में छापा मारा तो 8 लोग गायब रहे मिले. डीएम ने प्रतिरक्षण कार्यालय से कर्मचारियों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लिया है. 


डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों की छानबीन करने वाले धावा दल ने इसकी रिपोर्ट पटना डीएम को दे दी है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने छापेमारी में गायब पाये गये डॉक्टर और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. उन्होंने ऐसे सभी कर्मियों को ऑफिस से गायब होने का कारण बताने को भी कहा है. डीएम ने कहा है कर्मचारियों और डॉक्टर का गायब होना अनुशासनहीनता के साथ कर्तव्य के प्रति बड़ी लापरवाही है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.