डेंगू से त्राहिमाम...और पार्षद लगा रहे ठुमके ! एक ओर नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव, दूसरी ओर ‘रासलीला’ में लीन पार्षद

BHAGALPUR: भागलपुर में लोग डेंगू के डंक से बेहाल हैं. शहर में एक ओर डेंगू से त्राहिमाम मचा है, वहीं शहर के विकास की जिम्मेदारी जिन जनप्रतिनिधियों पर है वो ठुमके लगा रहे हैं और डांसर्स पर पैसे लुटा रहे हैं. जी हां आम लोगों की समस्याओं से कोसों दूर वार्ड पार्षदों के मौज-मस्ती का वीडियो वायरल हुआ है.


मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद टूर पर गये पार्षदों के ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीरों में वार्ड पार्षद नाच-गाने में लीन हैं. वहीं 25 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर निगम सभागार में बैठक होनी है.


जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों को नेपाल के टूर पर भेजा गया है. पार्षद पिछले चार-पांच दिनों से शहर से बाहर हैं. नेपाल में पार्षदों के रहने-खाने और मौज-मस्ती का पूरा इंतजाम किया गया है. वहीं वायरल वीडियो में मेयर के रिश्ते के भाई रमंजय भी दिख रहे हैं. वो डांसर्स को पैसे भी दे रहे हैं साथ ही डांसर्स को बारी-बारी से पार्षदों के पास डांस करने के लिए भी ले जा रहे हैं.


ये तस्वीरें अपने आप में कई सवाल खड़े करती है, सवाल जप्रतिनिधियों से है, सवाल सिस्टम से है. एक तरफ शहर में डेंगू समेत कई तरह की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्षदों की ये ‘रासलीला’ ये बताने के लिए काफी है कि उन्हें जनता की समस्याओं से कितना सरोकार है.