1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Oct 2024 03:08:49 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां गंगा नदी मे एक नाव हादसे की शिकार हो गई है। नाव सवार लोग गंगा के उस पार खेती के लिए जा रहे थे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नाव सवार अन्य लोगों ने तो तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन हादसे के बाद से एक युवती लापता हो गई है। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबारी के पास यह हादसा हुआ है।
गंगा में लापता हुई किशोरी की पहचान केलाबारी निवाली वकील मंडल की बेटी सपना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कुछ लोग छोटी नाव पर सवार होकर खेती के लिए गंगा के उस पार जा रहे थे। नाव पर 6 लोग सवार थे, तभी नाव अनियंत्रित हो गई और गंगा में पलट गई। हादसे के बाद लोग जान बचाने की जदोजेहद में जुट गए।
किसी तरह से पांच लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए लेकिन सपना कुमारी लापता हो गई। नाव सवार लोगों ने बताया कि सपना परवल की लत्ती लाने के लिए उन लोगों के साथ नाव पर सवार होकर खेत जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम गोताखोरों की मदद से लापता किशोरी को तलाश कर रही है। अभी तक शव नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि भागलपुर में पिछले दो दिनों के भीतर गंगा में डूबने से कई लोगों की जान जा चुकी है।