BHAGALPUR: एक शख्स ने दिवाली के मौके पर अपने ही भतीजे की बलि दे दी. वह बच्चे को पटाखे देने की लालच में गांव से बाहर ले गया और उसकी बलि दे दी. सोमवार की सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ है. घटना पीरपैंती के विनोवा टोला की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के चाचा को संतान नहीं हो रहा था. जिसके बाद किसी तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने दिवाली के दिन किसी बच्चे की बलि देने का सुझाव दिया. जिसके बाद चाचा ने अपने ही 10 साल के भतीजे की बलि दे दी. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी शिव रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उस तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दिवाली की रात बच्चे को मां खोजती रही. लेकिन वह मिला नहीं. आज सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो बच्चे की मां को सूचना दी. बच्चे के पिता पंजाब में मजदूर करते हैं और उसका बड़ा भाई भी पिता के साथ वही पर रहता है. बच्चा मां के साथ गांव पर ही रहता था.