BHAGALPUR: एक युवक ने एक लाख 33 हजार हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़कर सुसाइड कर ली. युवक ने मरने के लिए 100 फीट से उचे जगह को चुना, शव घंटों टावर पर लटकता रहा. यह घटना भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक यूपी के धनकुण्ड थाना क्षेत्र के निवासी है. मृतक युवक का नाम उपेंद्र गुर्जर के रूप में पहचान हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या और आत्महत्या बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
घटना के बारे में जब लोगों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची. पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे शव को नीचे उतारा जाए. काफी परेशानियों के बीच युवक के शव को टावर से नीचे उतारा गया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि युवक ने आखिर क्यों सुसाइड की और यूपी से क्यों यहां पर आया था. इस दौरान देखने के लिए सैकड़ों लोग घटनास्थल पर घंटोंं जमे रहे.