BHAGALPUR : जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी हत्या और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के सबौर थाना इलाके के भीट्टी गांव की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भगलपुर के बरारी गांव निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और सबौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं डीएसपी निशार अहमद ने बताया कि मृतक बरारी थाना हत्या कांड में जेल जा चुका है.