BHAGALPUR: अपराधियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. वह घटना के दौरान बैंक से घर लौट रहे थे. यह घटना बिहपुर में शनिवार की देर रात बगडी रेल ओवर ब्रिज के पास की है.
बरौनी में थे पोस्टेड
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसबीआई मैनेजर अजंत कुमार चौधरी बेगूसराय के बरौनी में रिफायनरी कैंपस स्थित एसबीआई की शाखा में पोस्टेड थे. वह बैंक से भागलपुर लौट रहे थे. भागलपुर में ही वह परिवार के साथ किराया के मकान पर रहते थे. इस दौरान ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
आज सुबह लोगों ने देखा शव
अपराधियों ने इस घटना शनिवार की रात अंजाम दिया. आज सुबह जब लोग उधर से गुजर रहे थे तो मैनेजर का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घटनास्थल पर परिजन पहुंचे हुए हैं. वह मधेपुरा जिले के रहने वाले थे. बरौनी से भागलपुर रोज आते जाते थे.