BHAGALPUR: एक कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. वह अपनी पत्नी के अवैध संबंध के कारण परेशान था. उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थी. यह घटना इशाकचक के कुम्हार टोला की है.
2 पेज का लिखा सुसाइड नोट
मृतक राहुल कुमार सिंह एक बिस्कुट कंपनी का सेल्स मैनेजर था. उसने सुसाइड से पहले दो पेज का सुसाइट नोट लिखा है. नोट में उसने सुसाइड के लिए पत्नी को जिम्मेवार बताया है. राहुल ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का खुलासा किया है. इसको लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता था. पत्नी तृप्ति 29 अगस्त को राहुल को छोड़ कर अपने माता-पिता के पास दिल्ली चली गई थी. राहुल मूल रूप से बांका के ओराबाड़ी गांव का रहने वाला था.
प्रेमी से करती थी चैट
राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से दिन भर चैट करती रहती है. उसने कई बार चैट करते हुए पकड़ा. समझाया तो भी नहीं समझी. परेशान होकर कहा है कि तलाक दे दो तो उसके बदले वह मोटी रकम मांग रही थी. दोनों की शादी नवंबर 2019 में हुई थी. सुसाइड से पहले राहुल ने मां को कॉल किया था और कहा था कि मां अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. जिसके बाद सुसाइड कर ली.