1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sat, 10 Dec 2022 08:48:43 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: खबर भागलपुर से आ रही है, जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिला समेत एक संचालक को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामानों के साथ कोरेक्स सिरप को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बरामद कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार संचालक से कड़ी पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने यह कार्रवाई बरारी थाना क्षेत्र में की है।
बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र में विक्की यादव नाम का युवक लंबे समय से सेक्स रैकेट चला रहा था। इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिला के साथ आरोपी विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।
भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कर्रवाई की गई और गिरफ्तार संचालक से पूछताछ की जा रही है।एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से आपत्तिजनक समान के साथ कोरेक्स की बोतलें भी बरामद की गई है। बरामद कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जा रहा था।