बिहार: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का शिकार हुआ परिवार, पैसे के अभाव में घर में दफनाया शव

बिहार: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का शिकार हुआ परिवार, पैसे के अभाव में घर में दफनाया शव

BHAGALPUR: लॉकडाउन में एक परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी खराब हुई कि उसने बेटे का शव घर में ही दफना दिया. 30 साल के युवक का तबीयत खराब चल रहा था. जब मौत हुई तो अंतिम संस्कार के लिए परिवार के पास पैसा तक नहीं था. यह मामला भागलपुर के इशाकचक का है. 

पड़ोसियों ने दी सूचना

जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

बीमार था युवक 

मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि उसका भाई गुड्डू को मिर्गी की बीमारी थी. शुक्रवार को रात उसकी तबीयत खराब हुई. देर रात के बाद सभी लोग सोने चले गए. जब सुबह देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. अंतिम संस्कार के लिए पैसा नहीं था. जिसके बाद घर के आंगन में ही गड्डा खोदकर भाई का शव दफना दिया. लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. लेकिन इस तरह का पहला मामला देश में सामने आया है.