BHAGALPUR : इस वक्त एक ताजा खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक युवक की हत्या करा दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना इलाके की है. जहां लकड़ाकोल गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान दीपक यादव के रूप में की गई है.
मृतक के परिजन बताते हैं कि जमीन विवाद को लेकर दीपक को हथियारबंद तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने घेर लिया और फिर उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पीरपैंती थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
आपको बता दें कि भागलपुर जिले में एक दिन पहले ही खगड़िया जिले के एक मुखिया पति की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक अपराधी की भी मौके पर मौत हुई थी. पुलिस अभी तक इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद एक बार से फिर बदमाशों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है.