भागलपुर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की रेड, साइबर अपराधी मो. तौकीर गिरफ्तार

भागलपुर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की रेड, साइबर अपराधी मो. तौकीर गिरफ्तार

BHAGALPUR: साइबर ठगी के मामले में मो. तौकीर को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई।


भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चकदरिया गरोहतिया गांव पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की 6 सदस्यीय टीम ने साइबर अपराधी मो.तौकीर को दबोचा है। दिल्ली पुलिस ने गरोहतिया गांव में आरोपी के आधार सेन्टर पर छापेमारी की। जहां से आधार बनाने के उपकरण, लैपटॉप आदि बरामद किया गया। 


बता दें कि मो. तौकीर आधार बनाकर दिल्ली भेजता था। कहीं न कही यह मामला हवाला कांड से जुड़ा हो सकता है। जब आरोपी को लेकर दिल्ली पुलिस उसके गांव पहुँची तो लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया तभी मौके पर मौजूद लोदीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांत किया। बहरहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीएसपी शंकर राउत आरोपी से लगातार पूछताछ करने के बाद आरोपी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।