BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है. सीएम नीतीश ने आज से चुनावी जनसभा की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री ने आज भागलपुर जिले में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने 15 साल के कार्यों के बारे में बताया.
भागलपुर जिले के सुलतनगंज विधानसभा में कहररिया पंचायत के उच्च विद्यालय मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार प्रो. डॉ .ललित नारायण मंडल के पक्ष में आयोजित जनसभा में वोट मांगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नितिश कुमार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के द्वारा 15 सालों में बिहार में काफी विकास किया गया. सीएम ने एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के बारे में लोगों को बताया.
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी प्रो.डा. ललित नरायण मंडल को माला पहनाकर इन्हें जीताने की अपील जनता से की. इस मौके पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशौक चौधरी, पुर्व सासंद कहाकंशा प्रविण,निर्वतमान विधायक सुबोध राय,जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रखंण्ड अध्यक्ष अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार ने भी सभा को सम्बोधित किये. जन सभा मे महिलाओं की भारी भीड देखी गई.
मुख्यमंत्री के पहुंचते ही समाजिक दुरी का अनुपालन न करते हुए भीड़ एक जगह एक्रित हो गई. कड़ी धुप रहने के बाबजुद भी भीड एक्रित होकर मुख्यमंत्री नितिश कुमार भाषण सुनते रही.